हाल ही में यूक्रेन की सीमा के पास रूस द्वारा बड़े स्तर पर सैन्य जमावड़े के बाद अमेरिका और रूस के बीच तल्खियां फिर से बढ़ने लगी है। ऐसे समय में अमेरिका के राष्ट्रपति बाइ़न और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन मंगलवार को आमने-सामने होंगे। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत होगी। इस बातचीत को इसलिए भी अहम माना जा रहा है।
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि दोनों नेता अमेरिका-रूस संबंधों में रणनीतिक स्थिरता, साइबर और क्षेत्रीय मुद्दों सहित कई विषयों पर चर्चा करेंगे।
अमेरिका के विदेश मंत्रा एंटनी ब्लिंकन ने भी आशंका जताई है कि रूस जल्द ही यूक्रेन पर हमला कर सकता है। ब्लिंकन ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा था कि अगर रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई हुई तो बाइडन प्रशासन इसमें हस्तक्षेप करेगा। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी शुक्रवार को यूक्रेन पर हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को चेतावनी दी थी।
बाइडन ने कहा था कि हम लंबे समय से रूस की कार्रवाइयों से अवगत हैं और हम इस मामले में पुतिन के साथ लंबी चर्चा करने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि हम रूस के आक्रमण को रोकने के लिए व्यापक और सार्थक कदम उठा रहे हैं।
