साल 2007 में जब टी-20 विश्वकप सबसे पहले शुरु हुआ था तो वनडे विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया उसकी सबसे बड़ी दावेदार थी। लेकिन भारत ने उसे सेमीफाइनल में हराया। साल 2009 में तो टीम पहले दौर के बाद बाहर हो गई। साल 2010 में टीम फाइनल तक तो पहुंची लेकिन कप नहीं उठा सकी। आज ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल पुराना अपना इंतजार खत्म किया और न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया।जीत पर मुहर ग्लेन मैक्सवेल ने चौका जड़कर लगाई।
टी-20 विश्वकप ही एक ऐसी ट्रॉफी थी जो ऑस्ट्रेलिया ने कभी नहीं जीती थी। ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्वकप सर्वाधिक 5 बार और चैंपियन्स ट्रॉफी 2 बार जीत चुकी है। न्यूजीलैंड द्वारा दिया गया 173 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बौना साबित कर दिया और डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य पा लिया।