क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आखिरकार गुरुवार को जमानत मिल गई है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज़ मर्चेंट को जमानत दे दी. आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि आज विस्तृत फैसला आएगा, जिसके बाद आज ही या कल तीनों आरोपी जेल से रिहा होंगे.
बेल ऑर्डर के बाद जेल से रिहाई की प्रक्रिया ये है- हाई कोर्ट से मिली बेल ऑर्डर की कॉपी सबसे पहले स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में जमा करवाना होगी. वहां मुचलके की शर्त करने के बाद स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट आरोपी के नाम से “रिलीज ऑर्डर” जारी करेगी. उसके बाद रिलीज ऑर्डर को ऑर्थर रोड जेल के बाहर लगी जमानत पेटी में डालना होगा. जमानत पेटी दिन में तीन बार खुलती है. शाम को 5.30 के पहले अगर रिलीज ऑर्डर जमानत पेटी में डल गया तो रिहाई आज ही हो जाएगी, अगर शाम 5.30 की पेटी खुलने के बाद रिलीज ऑर्डर पंहुचा तो फिर रिहाई दूसरे दिन सुबह तक के लिए टल जाएगी.