जिले में चर्चित एसएसबी में ड्यूटी कर रहे जवान की पत्नी और प्रेमिका जिला परिवहन कार्यालय के सामने भीड़ के बीच में आपस में उलझ गई और नौबत यहां तक आ गई कि सरेआम दोनों में मारपीट भी हो गया! बताते चलें कि जवान की प्रेमिका उत्तरांचल से दिल्ली और दिल्ली से महाराजगंज आकर रह रही है, और उसकी पत्नी भी अपनी बेटी के साथ अपने पति और अपने परिवार को बचाने की कोशिश में महाराजगंज में ही रह रही है!