कोरोना वायरस के मामलों में कमी के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए रविवार से लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है. यूपी में अब से रविवार को बंदी नहीं होगी. वहीं दूसरी ओर रविवार को हिंदुओं का प्रमुख त्योहार रक्षाबंधन भी है.
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना पर काबू पाने के लिए एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण को यूपी ने बेहतर ढंग से करके दिखाया है. राज्य में अब तक 07 करोड़ 01 लाख 69 हजार से ज्यादा कोरोना के नमूनों की जांच की जा चुकी है.
