बड़ा हादसा: तमिलनाडु के नीलगिरी में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल (सीडीएस) बिपिन रावत को ले जा रहा एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर बुधवार दोपहर को तमिलनाडु के कुरनूल में क्रैश हो गया। बताया गया है कि इस हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी व अन्य अधिकारियों समेत कुल 14 लोग सवार थे।
हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। एक अधिकारी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिपिन रावत के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शोक जताया है। सीएम योगी ने कहा कि जनरल रावत एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी और उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुखद है। रावत जी एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उनका असामयिक निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है।”विनम्र श्रद्धांजलि!!”
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती, ने हादसे पर शोक जताया हैl कहा- कुदरत उनके परिवार व अन्य सभी को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे।”