देश में कोरोना: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के मामलों को लेकर एक राहत की खबर आई है। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार देश में 24 घंटे के भीतर 5,326 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कोरोना से 453 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हो गई।
हालांकि, कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में भी तेजी से अपना पाँव पसारता जा रहा है। देश में 170 से ज्यादा मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। देश के 12 राज्यों को यह अपनी चपेट में ले लिया है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं।