बिग बॉस ओटीटी के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत भी जल्द ही होने वाला है। इस शो को एक बार फिर सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे। ‘बिग बॉस 15’ के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं।
इन प्रोमो वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार ‘बिग बॉस 15’ की थीम ‘जंगल’ होगी। वहीं अब इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान ने शो में प्रतियोगियों के सामने आने वाली कठिनाइयों की एक झलक दिखाई हैं।