बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मटेरियल से संबंधित सवाल पर साफ करते हुए कहा कि यह सब फालतू की बातें हैं। पार्टी के नेताओं के इस संबंध में बयान पर नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि क्षमा कीजिएगा, हम इन सब बातों को नहीं जानते। पार्टी ने अपनी तरफ से यह स्पष्ट कर दिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी होंगे, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।
इस दौरान जब सुशील मोदी से पूछा गया कि क्या वाकई नीतिश कुमार सीएम मटेरियल है तो उन्होंने कहा कि ये सब मुद्दा नहीं है और इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते। नीतीश कुमार ने कहा कि ये सब फालतू बात है। पार्टी की बैठक होती है तो लोग बहुत तरह की बातें करते हैं। जिसका जो मन आता है, बोलते रहते हैं। हमारी मीटिंग इस मुद्दे पर नहीं बुलाई गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष का निर्वाचन और पुष्टि और पार्टी संविधान में बदलाव के संबंध में ये मीटिंग बुलाई गई थी।