*बोल की लब आजाद है तेरे…. आख़िर क्यों भाग- 10*
आखिर क्यों नतमस्तक है प्रशासन और सरकार?
अनुसूचित जाति के कर्मचारी को मारने पीटने के बाद भी नहीं सुधरने को तैयार है डॉक्टर प्रमोद कुमार, गरीबों को डरा कर लिखते हैं हजारों की दवा( साक्ष्य मौजूद!)

*ब्यूरो चीफ़ राज पांडेय*

*उत्तर प्रदेश /महाराजगंज* ज़िले में जिला संयुक्त चिकित्सालय के पूर्व SMO डॉ प्रमोद कुमार है एरा न्यूज इंडिया की टीम लगातार स्वास्थ्य महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार को उज़ागर करने का संकल्प कर चुकी है आपको बताते चले की। डॉ प्रमोद कुमार
का एक ऐसा मामला सामने आया जहाँ पीड़ित महाराजगंज जिले का एक बहुत ही गरीब व्यक्ति है जो बढ़ती हुई ठंड में इलाज कराने जिला अस्पताल
सिर्फ इसलिए आता है क्योंकि उसके पास दवा कराने के लिए पैसे नहीं है और उसे सरकार से उम्मीद है कि सरकारी अस्पताल में उसका इलाज हो जाएगा, लेकिन उस मरीज को दलालों के माध्यम से डॉ प्रमोद कुमार के पास ले जाया गया और पहले ही हजारों रुपए की जांच और जांच रिपोर्ट देखने के बाद सेटिंग वाली कंपनी की हजारों रुपए की दवा लिख दी गई चुकी मरीज उतने पैसे लेकर अपने घर से नहीं आया था तो उसे दुकान से सिर्फ 2 दिन की दवा खरीद कर ही ले जानी पड़ी और मरीज के प्रियजन पूरी तरीके से हताश और निराश होकर रह गए डॉ प्रमोद कुमार के लक्ष्मी जी की कृपा की मोह की कहानियां पहले भी पढ़ चुके हैं. आपको बताते चलें कि डॉक्टर को भगवान समझ एक गरीब इंसान इलाज कराने आता है वही डॉक्टर अपने साथ दलालों को बिठाकर अपनी ही कंपनी की दवा लिख सीधे मरीज का खून चूसने का काम करता है , लेकिन प्रशासन को जरा भी फर्क नहीं पड़ रहा है कि सरकार और जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे ऐसे भ्रष्ट डॉक्टर धन के लालच में किस तरह इंसानियत को भूल मरीजों से धनादोहन कर रहे हैं, एरा न्यूज़ की टीम ने जब डॉक्टर प्रमोद कुमार से संपर्क करने की कोशिश की तो डॉक्टर प्रमोद कुमार का रवैया पूरी तरीके से नकारात्मक निकला ! पहले भी डॉ प्रमोद कुमार के लोग पत्रकारों को गालियां देकर धमकाते हुए वायरल रहे हैं, अब सवाल यह उठता है कि सरकार के द्वारा भेजे गए सरकारी डॉक्टर के रूप में मुलाजिम ही अगर जनता का खून चूसने का काम करेंगे तो इससे सरकार की छवि निश्चित ही खराब होगी और भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं लेगा, लेकिन जल्द ही हम खोलेंगे डॉ प्रमोद कुमार की तैयारियों का काला चिट्ठा सिर्फ सिर्फ ERRA NEWS INDIA EXCLUSIVE पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *