बॉलीवुड: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के फैंस अपने भाईजान की सुरक्षा को लेकर टेंशन में है। जब से ये खबर बाहर आई है कि सलमान खान की जान खतरे में है, हर कोई एक्टर की सुरक्षा को लेकर घबराया हुआ है।
अब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी सिक्योरिटी को और पुख्ता करने का फैसला किया गया हैं। सलमान को अब Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई हैं।
दरअसल उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे कथित लॉरेंस बिश्नोई का ही हाथ था। कुछ दिन पहले ही सलमान की फैमिली को धमकी भरी चिट्ठी भी मिली थीं।
इसी साल 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थीं। जिसके बाद सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी से भरा लेटर मिला। जिसमें लिखा था कि सलमान का सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे। पुलिस ने बिश्नोई गैंग के कई गैंगस्टर को अरेस्ट किया, जिसने सलमान को मारने की बात कुबूल की थी l
