अल्लू अर्जुन: टॉलीवुड के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की कुछ महीने पहले ही फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ रिलीज हुई थी l फिल्म पुष्पा के हीरो अल्लू अर्जुन को रियल लाइफ में कानून तोड़ना महंगा पड़ गया है। जो कि अल्लू अर्जुन के फैंस को परेशान कर सकती हैl अल्लू अर्जुन पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है l
हैदराबाद पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले मशहूर हस्तियों पर जुर्माना लगाते हुए साहसिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पहले अभिनेता मांचू मनोज और अब पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन ने नाम पर चालान जारी कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन की रेंज रोवर लक्जरी एसयूवी पर काली फिल्म लगी हुई थी, जिसकी वजह से हैदराबाद पुलिस ने उन पर जुर्माना लगाया। गौरतलब है कि भारत में कार की खिड़कियों पर काली फिल्म का उपयोग करना प्रतिबंधित है।
बैन के बाद भी सेलिब्रिटीज अपनी महंगी गाड़ियों पर लगातार टिंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी को संज्ञान में लेते हुए हैदराबाद पुलिस ने वाहनों से काली फिल्म हटाने या उसके लिए चालान जारी करने का अभियान शुरू कर दिया है। इस घटना में अभिनेता अल्लू अर्जुन पर उनके ब्लैक रेंज रोवर के शीशों पर काली फिल्म लगाने के लिए 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले अल्लू अर्जुन के अलावा, एक और अभिनेता कल्याण राम को भी इसी तरह के उल्लंघन के लिए रोका गया था।