सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही एनसीबी ड्रग्स रैकेट पर शिकंजा कसती जा रही है। अब एनसीबी ने बीते शनिवार को मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप में ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी में 3 महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इस ड्रग्स पार्टी में बॉलीवुड सुपस्टार के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल है एनसीबी की टीम बॉलीवुड सुपरस्टार के बेटे आर्यन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एनसीबी की टीम यात्री बनकर इस क्रूज शिप पर पहुंची थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ के दौरान आर्यन खान ने बताया कि उन्हें इस पार्टी में गेस्ट के रूप में बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि ऑर्गनाइजर ने उनके नाम का इस्तेमाल कर लोगों को पार्टी में बुलाया था। पार्टी में क्या होने वाला था उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।
