आगरा: सोमवार को देश के नामी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ताजमहल का दीदार किया। वह दोपहर को स्मारक में पहुंचे और करीब आधे घंटे तक ताजमहल परिसर में रहे। उन्होंने कई स्थानों पर फोटोशूट भी कराया। उन्हें देखकर प्रशंसकों की लाइन लगने लगी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने पास नहीं आने दिया।
सोमवार दोपहर को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ताजमहल देखने के लिए पहुंचे। संगमरमरी ताज की पहली झलक पाते ही उसकी खूबसूरती में खो गए। उन्होंने गाइड से ताजमहल का इतिहास भी जाना। उन्हें देखकर प्रशंसकों ने सेल्फी लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने दूरी बना ली।
मनीष मल्होत्रा से पहले अभिनेता जैकी भगनानी ने अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह के साथ रविवार को ताजमहल का दीदार किया। जैकी भगनानी और रकुलप्रीत एक दूसरे का हाथ थामे ताज का दीदार करने पहुंचे। करीब 45 मिनट तक उन्होंने ताज को निहारा मगर इस दौरान उन्होंने फैंस से दूरी बनाए रखी।