हार पर मंथन: देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस धीरे-धीरे अपनी जमीनी धार खो रही है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस मे अब भी आत्ममंथन का दौर जारी है।
इस बीच पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 26 मार्च को पार्टी के महासचिवों एवं प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इसमें सदस्यता अभियान समेत विभिन्न मुद्दों पर आंदोलनों की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके अलावा इस बैइक में मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा की जाएगी।
पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वेणुगोपाल की ओर से भेजे गए एक पत्र में कांग्रेस के सभी महासचिवों और प्रभारियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकती हैं। वह पार्टी के सदस्यता अभियान और आगे होने वाले जनांदोलनों से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगी।