उपलब्धि: युद्ध के समय आपात लैंडिग के लिए वायु सेना ने देश भर में 12 नेशनल हाइवे चिह्नित किए हैं। ये हाइवे अलग- अलग राज्यों में स्थित हैं। इन पर एयरस्ट्रिप का काम जारी है। भारतीय वायु सेना को ऐसा पहला नेशनल हाइवे मिलने जा रहा है, जहां पर युद्ध के दौरान वायु सेना फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग करवा सकेगी।
भारतीय वायु सेना राजस्थान के बाड़मेर में बन रहे नेशनल हाइवे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ इसी सप्ताह मॉकड्रिल कर सकती है। फाइटर जेट व अन्य विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हाइवे पर बनाए गए 3.5 किलोमीटर लंबे एयरस्ट्रिप का इसी सप्ताह दोनों मंत्री उद्घाटन भी कर सकते हैं।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी हो चुकी है लैंडिंग
इससे पहले अक्टूबर, 2017 में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी भारतीय वायु सेना इमरजेंसी लैंडिग करवा चुकी है। हालांकि, यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन है। इसलिए राजस्थान के बाड़मेर का हाइवे पहला राष्ट्रीय राजमार्ग हो जाएगा, जहां पर ऐसी सुविधा होगी। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे पर वायु सेना के अधिकारियों की देखरेख में एयरस्ट्रिप का काम जारी है।
