India

BREAKING NEWS: जैसे को तैसा की नीति के तहत ब्रिटेन से आए 700 यात्रियों को दस दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में भेजा

जैसे को तैसा: कोरोना महामारी को लेकर ब्रिटेन द्वारा भारतीयों पर लगाई गई पाबंदियों के जवाब में भारत ने ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ भी उसके जैसे ही जवाब दिया है। ब्रिटेन के यात्रा प्रतिबंधों पर जैसे को तैसा की नीति के तहत सोमवार को लंदन से दिल्ली पहुंचे 700 यात्रियों को आरटीपीसीआर जांच कराने के बाद दस दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में भेज दिया गया। इससे पहले ब्रिटेन ने 4 अक्तूबर से नियमों ढील तो दी लेकिन भारत से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन की शर्त को बरकरार रखा था।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए वीजा नियम रविवार मध्यरात्रि से लागू हुए। इसके बाद ब्रिटेन से तीन उड़ाने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। इनमें करीब 700 यात्री सवार थे, जिनमें कई ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार की एक टीम हवाई अड्डे पर तैनात थी और उसने इन सभी यात्रियों के ठहरने की जगह का पता दर्ज किया।

सभी को उनके द्वारा बताए गए स्थान पर दस दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद ही ये लोग कहीं आ जा सकेंगे। दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की एक दूसरी टीम नजर रखेगी कि ये लोग क्वारंटीन नियमों का पालन करें।

ब्रिटेन में एक बार फिर से नए अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियम सोमवार से प्रभावी हो गए हैं, जिसमें 50 से अधिक देशों के पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन और कोरोना जांच करवाना अनिवार्य नहीं होगा। इन देशों की सूची में भारत सहित कई विकासशील देशों को बाहर रखा गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top