अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंपोर में जारी इस मुठभेड़ में जवान मोर्चे पर हैं। हालांकि अभी आतंकी की पहचान होना बाकी है। दूसरे आतंकी के लिए भी सर्च आपरेशन जारी है
वहीं पुलिस ने बताया कि पंपोर के खिरयु इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना उन्हें वीरवार देर रात को मिली थी। पुलिस के एसओजी के जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। जिसमें उन्हें कामयाबी भी मिली है।
