सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली मे मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली सुल्तानपुर रोड पर बुधवार की शाम ट्रेक्टर व बाइक की भिड़ंत में घायल दूसरे युवक की भी आज तड़के ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई । दूसरे युवक की भी मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
घटना थाना क्षेत्र में रायबरेली सुल्तानपुर रोड पर मालिन का पुरवा गांव के पास बुधवार की शाम तकरीबन 5:00 बजे की बताई जाती है ।
जब थाना क्षेत्र के दाउदनगर गांव निवासी अरविंद प्रताप सिंह पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह अपने साथी संतोष कुमार पुत्र सहदेव के साथ अपनी बाइक संख्या यूपी 33 ए के 4213 से काम पर से वापस अपने घर की ओर लौट रहा था । तभी विपरीत दिशा से आए एक ट्रैक्टर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई । ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे । आसपास के लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां अरविंद प्रताप सिंह 36 वर्ष की मौत हो गई थी ।
जबकि संतोष की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था । ट्रामा सेंटर में सन्तोष का उपचार जारी था । जहां आज तड़के सन्तोष की भी मौत हो गई । आज सन्तोष की भी मौत का समाचार गांव पहुँचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया । दूसरी तरफ पुलिस ने घटना में शामिल ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी थी । परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । इस सम्बंध में एसओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है ।
