NDA(एनडीए): राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(एनडीए) ने अपने दरवाजे महिलाओं के लिए खोल दिए हैं। इस साल एनडीए की होने वाली परीक्षा में महिला उम्मीदवार भी भाग ले सकती हैं। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने रक्षा मंत्रालय से बताया कि महिला उम्मीदवारों को अगले साल से एनडीए परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नवंबर से ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए।
इस ऐतिहासिक कदम पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि एनडीए में महिलाओं के प्रवेश के साथ यह उम्मीद की जाती है कि हम नियमों के अनुसार और पेशेवर तरीके से उनका स्वागत करें। उन्होंने कहा कि, कुछ सालों बाद ऐसा मौका आएगा, जब हम सेना में महिलाओं को अपने बराबर के पदों पर खड़ा देखेंगे।
सेना प्रमुख ने कहा कि महिलाओं की ट्रेनिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर थोड़ा अलग जरूर होगा, लेकिन उन्हें वही ट्रेनिंग दी जाएगी जो एक पुरुष कैडेट को दी जाती। उन्होंने कहा कि आधुनिकता और रक्षा प्रशिक्षण के बाद हम 40 साल बाद महिलाओं को अपनी स्थिति में देखेंगे। हमें हमेशा याद रखना होगा कोई भी सैन्य बल न तो अकेले लड़ सकता है और नही युद्ध को जीत सकता है।
