अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अब आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सवाल उठाए हैं। इस संगठन ने दावा कर कहा है कि तालिबान को नकली जेहादी बताया और कहा कि वहां कोई जीत हासिल नहीं हुई है। अमेरिका ने अफगानिस्तान की कमान उन्हें सौंप दी है।
इतना ही नहीं इस बीच IS ने अपने अख़बार अल-नबा ने अपने संपादकीय में कहा कि ये अमन के लिए जीत है, इस्लाम के लिए नहीं। ये सौदेबाज़ी की जीत है न कि जिहाद की। गौरतलब है कि तालिबान और इस्लामिक स्टेट के बीच लंबे समय से तकरार चल रही है। आईएस समर्थक ये आरोप लगाते रहे हैं कि तालिबान अमेरिका के गंदे कामों को अंजाम दे रहा है।