यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी की जगह दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया हैl उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह बड़ा फेरबदल किया गया है l केंद्र सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया हैl यूपी में फरवरी मार्च में होने वाले चुनाव को देखते हुए उनकी नियुक्ति काफी अहम होगी।
दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थेl बताया जा रहा है कि वे कल लखनऊ आएंगे और मुख्य सचिव का पदभार संभाल सकते हैंl उत्तर प्रदेश सरकार इसे लेकर आज रात में नोटिफिकेशन भी जारी कर सकती है l
आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा दो दिन बाद यानी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें छह महीने का सेवा विस्तार मिलेगा। ऐसे में 31 दिसंबर को उनके एक्सटेंशन का नोटिफिकेशन भी जारी होगाl चर्चा है की 30 दिसंबर की शाम तक वह मुख्य सचिव का पद संभाल लेंगेl वहीं, मौजूदा मुख्य सचिव आर के तिवारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगेl
आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैंl इतना ही नहीं मिश्रा वह दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अध्यक्ष भी हैं। मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग कीl उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी से एमबीए किया हैl मिश्रा केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार में कई अहम पदों पर भी रहे हैंl उनकी नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है।