उत्तरप्रदेश के संभल में आल इंडिया मजलिस—ए—इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष सांसद असदउद्दीन ओवैसी की जनसभा के लिए लगे पोस्टर में संभल को ‘गाजियों की धरती’ बताए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है।
संभल जिले के सिरसी में बुधवार को होने वाली ओवैसी की जनसभा के लिए लगाए गए पोस्टरों में संभल को ‘गाजियों की धरती’ लिखा गया है। इस पर विवाद उत्पन्न हो गया है। भाजपा ने इन पोस्टरों पर कड़ा ऐतराज जताया है, जिसके चलते वे पोस्टर हटा दिए गए हैं।