पहले 10 ओवर में सुस्त बल्लेबाजी के बावजूद भी न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनो का लक्ष्य दे दिया है। न्यूजीलैं ने पहले 10 ओवर में 57 रन बनाए थे लेकिन अंतिम 10 ओवर में 100 से ज्यादा रन बनाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड शुरुआत से ही संभलकर खेलती हुई दिखी। खासकर डेरेल मिचेल के विकेट के बाद। केन विलियमसन ने बहुत गेंदो का उपयोग किया।
हालांकि ड्रिंक्स ब्रेक के बाद जब गुप्टिल आउट हुए तो केन विलियमसन ने अपना ऐसा रूप दिखाया जो किसी ने देखा नहीं था। कप्तान ने 32 गेंदो में 50 रन जड़े। अमूमन धीमा खेलने वाले केन काफी आक्रामक अंदाज में खेले और आउट होने से पहले 48 गेंदो में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए।