यूपी: देश में बढ़ते संक्रमण ने राज्य में हालात चिंताजनक बना दिए हैं। कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नए दिशानिर्देश जारी कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। कल शनिवार 25 दिसंबर से पूरे यूपी में रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा।
रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा।
अब शादी-विवाह सहित अन्य सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति होगी।