दिल्ली में एक बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी सांसद और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी विरोध- प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए हैं. उन्हें सर में चोटें आई हैं. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं. वहीं, इस घटना से बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश है. बीजेपी आप सरकार के सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोहों पर रोक लगाने वाले फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरी थी.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कार्यकर्ताओं के साथ विरोध करने सड़क पर उतरे थे. तभी बीजेपी कार्यकर्ता छठ पूजा पर बैन के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने के लिए चल दिए. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए वाटर केनन का इस्तेमाल कर दिया. तभी मनोज तिवारी को चोटें लग गईं. इसके बाद उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल के इमर्जेंसी विंग में भर्ती कराया गया.
