सीएम योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला मूलरुप से प्रयागराज जनपद के रहने वाले थे।
गौरतलब है कि छोटे पर्दे से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता और रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का महज 40 साल की उम्र में निधन हो गया। मुम्बई के कूपर असपताल के चिकित्सकों ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट की मानें तो उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। लेकिन हम पोर्स्टमार्टम से पहले मौत का कारण कन्फर्म नहीं कर सकेंगे।