गुजरात कोर्ट: कर्नाटक में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से मोदी सरनेम वालों को चोर कहकर संबोधित करने वाली विवादित टिप्प्णी पर गुजरात में भाजपा विधायक पुरनेश मोदी द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पहले भी कई बार सुनवाई हो चुकी है।
मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज यानी शुक्रवार को फिर सूरत कोर्ट में पेशी है। अप्रैल 2019 में की गई विवादित टिप्पणी पर मानहानि मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे ने उन्हें तलब किया है।
इससे पहले राहुल गांधी 24 जून को कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए गए थे। इससे पहले इस मामले में अक्तूबर 2019 में हुई सुनवाई के दौरान राहुल गंधी ने अदालत में अपना जुर्म स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। राहुल गांधी के वकील किरीट पानवाला का कहना है कि वह दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक कोर्ट में पेश हो सकते हैं।
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 13 अप्रैल 2019 को विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है? नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी इन सभी का सरनेम कॉमन क्यों है। इस मामले में कोर्ट ने पिछली सुनवाई में तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी और भाषण रिकॉर्ड करने वाले निर्वाचन आयोग के वीडियो रिकॉर्डर के बयान दर्ज करवाए थे।
भाजपा विधायक पुरनेश मोदी के द्वारामामला दर्ज कराया गया था, पुरनेश मोदी वर्तमान में गुजरात सरकार में मंत्री हैं। भूपेंद्र पटेल सरकार में उनके पास सड़क एवं भवन, परिवहन, नागरिक उड्डयन और पर्यटन तथा तीर्थ विकास विभाग का प्रभार है।
