दिल्ली के केजरीवाल सरकार राजधानी को धीर-धीरे अनलॉक कर रही है। इस बीच अब बाजारों को पहले की तरह खुलने की अनुमति मिल गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से अब बाजार अपने सामान्य समयानुसार खुल सकेंगे. हालांकि अभी तक कोरोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाजत थी। कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाजार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे। इस प्रतिबंधों को कम होते कोरोना मामलों को देखते हुए हटाय़ा गया है।
