अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के लौटने के बाद से वहां के अधिकांश इलाकों में फिर से तालिबान ने कब्जा जमा लिया है. ऐसे में पूरे देश में हालात चिंताजनक हैं. इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान का भविष्य उसका अतीत नहीं हो सकता है. पूरी नई पीढ़ी की अनेकों उम्मीदें हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि दुनिया हिंसा और बल द्वारा सत्ता हथियाने के खिलाफ है; इन कामों को वैध नहीं ठहराया जायेगा. विदेश मंत्री इसके साथ ही अफगानिस्तान में बिगड़ती स्थितियों के समाधान को लेकर कहा कि इसका शांतिवार्ता ही केवल एक जवाब है.