एलान: भारत सरकार हर साल कपैसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत अफगानिस्तान के छात्रों को भारतीय सैन्य संस्थानों में प्रशिक्षण देती है। अब तक सैकड़ों की संख्या में अफगान छात्रों ने इंडियन मिलीट्री अकेडमी (आईएमए) देहरादून,ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी (ओटीए) चेन्नई और पुणे के खड़कवासला स्थित नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) में प्रशिक्षण लिया है।
भारत में अभी 180 अफगानी छात्र मौजूद हैं और उनमें से 140 ने पश्चिमि देशों के वीजा के लिए निवेदन कर रखा है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इन छात्रों के भविष्य को लेकर असमंजस बरकरार है।
भारत सरकार ने भारतीय सैन्य संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे 180 अफगानी छात्रों को छह महीनों के लिए ई-वीजा देने का एलान किया है। इस समय में वे अपने भविष्य को लेकर निर्णय ले सकेंगे।
कई छात्र और कैडेट्स यूरोपीय देशों और कनाडा जैसी जगहों पर जाना चाहते हैं तो उनमें से कई ने भारत में ही रुकने की इच्छा जताई है।
