विधानसभा चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैंl रविवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अपने चुनाव अभियान के तहत बिगुल फूंकने जा रही हैं l कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को जहां वाराणसी में हैं तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सहारनपुर में रैली कर रहे हैं l
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं l अखिलेश सहारनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया l इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी और योगी सरकार को किसानों से लेकर महंगाई तक कई मुद्दों पर घेरा l
अखिलेश ने कहा, पहले हवाई जहाज बेच दिए, एयरपोर्ट बेच दिए, अब ट्रेनें भी बिक रहीं हैं और बाद में स्टेशन भी बिक जाएंगेl सब चीजें बेच दे रहे हैं और जब सब बिक जाएगा तो संविधान में बाबा साहब ने हमें जो अधिकार दिए हैं, उनका क्या होगा l
अखिलेश ने कहा, जो लोग कुर्सी पर बैठे हैं, उनके लोगों का कारनामा लखीमपुर में देखा है, जहां किसानों को कुचल दिया गयाl गाड़ी के टायरों से कुचल दिया गयाl किसानों को तो कुचला ही है, लेकिन उसके साथ-साथ कानून को भी कुचलने को तैयार हैं l जो लोग कानून को कुचल सकते हैं, किसान को कुचल सकते हैं, उन्हें संविधान को कुचलने में देर नहीं लगेगी l
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के नाम बदलने पर तंज भी कसाl उन्होंने कहा, ये नाम बदलने वाले लोग हैं l अगर कोई मुख्यमंत्री जी से मिलने जाएगा तो जरूरी नहीं कि जब वो लौटे तो उसका वही नाम हो l ये नाम बदलकर इतिहास बदलना चाहते हैं, जो नाम बदलेगा, जो इतिहास बदलेगा, चुनाव आएगा तो उनकी सरकार बदल जाएगी l
