गृहमंत्रालय : गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने कनाडा और ब्रिटेन के नागरिकों को मिल रही ई-वीजा सुविधा वापस ले ली है। उन्होंने बताया कि कोविड के चलते ब्रिटेन और कनाडा ने अपने देशों में भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर कई पाबंदियां लगाई थी। इतना ही नहीं, संबंधित दूतावासों द्वारा कई बार इस मुद्दे को उठाने और मामले के समाधान के आग्रह के बावजूद बहुत बार यात्रियों को असुविधा उठानी पड़ी।
पर्यटक वीजा पहले से ही निलंबित है और वीजा की अन्य श्रेणियों के तहत भारत दौरे पर आ रहे लोग नियमित स्टीकर वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन और कनाडा के नागरिकों को मिल रही ई-वीजा की सुविधा को इस साल अगस्त के पहले हफ्ते में वापस ले लिया गया था। अब वे भारतीय दूतावास में नियमित स्टीकर वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इससे पहले गलवां घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों के साथ हुए हिंसक घटना के बाद चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा को बंद कर दिया गया था।