टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक और पदक भारत के नाम किया है। बता दें कि बैडमिंटन मेन्स सिंगल्स के एसएल3 क्लास के फाइनल में प्रमोद भगत ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। फाइनल में जीत दर्ज करते हुए प्रमोद भगत ने हिन्दुस्तान का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया।
इसी के साथ ही भारत ने अबतक 15 पदक जीत लिए हैं। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अब तक चार गोल्ड, छह सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस साल पैरालम्पिक में पहली बार बैडमिंटन का मुकाबला हुआ जिसमें प्रमोद भगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। उनका सामना ब्रिटेन के डेनियल बेथेल से हुआ।