बधाई: इंडियन क्रिकेट टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बुधवार को पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी नूपुर ने दिल्ली के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। खास बात है कि 23 नवंबर को भुवी और नूपुर की शादी की सालगिरह थी। सालगिरह के एक दिन बाद बुद्धवार सुबह 9 बजे नूपुर ने बेटी को जन्म दिया। भुवनेश्वर कुमार दिल्ली में पत्नी नूपुर के साथ हैं।
भुवी के पिता बनने के बाद बुआ बनी भुवी की बड़ी बहन रेखा अधाना दिल्ली अस्पताल में साथ हैं। उन्होंने ही बुआ बनने के बाद सबसे पहले ये खबर दी। परिवार में नन्हीं किलकारी गूंजी तो परिवार में जश्न का माहौल है।
नुपूर और भुवी दोनों ही बचपन के दोस्त थे और दोनों ने बाद में शादी कर ली। दोनों ने साल 23 नवंबर साल 2017 में शादी की थी। उनकी शादी की सालगिरह के अगले दिन दोनों को माता व पिता बनने की खुशी मिली है।
बुधवार को शादी की सालगिरह के एक दिन बाद ही भुवी के परिवार में बेटी का जन्म हुआ है। इससे पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। वहीं भुवनेश्वर कुमार की मां इंद्रेश देवी भी इन दिनों बीमार चल रही है।