Other states

BREAKING NEWS: ईडी का नोटिस मिला ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक को , पूछताछ के लिए पत्नी को भी बुलाया

मनी लॉन्ड्रिंग केस: पश्चिम बंगाल मे कोयला घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने बंगाल में सरकारी कोयला खदानों में कथित चोरी और मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले की जांच शुरू की थी। इसी के सिलसिले मे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के साथ उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है। बताया गया है कि रुजिरा से कोल ब्लॉक आवंटन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के कथित आरोपों को लेकर 1 सितंबर को पूछताछ की जा सकती है, जबकि अभिषेक को 6 सितंबर को पूछताछ के लिए आने को कहा गया है।

अभिषेक और रुजिरा बनर्जी से एक केस में सीबीआई पहले ही पूछताछ कर चुकी है। यह पूछताछ इसी साल बंगाल में चुनाव से ठीक पहले की गई थी। हालांकि, अब प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में अभिषेक और रुजिरा के साथ और लोगों को पेश होने के लिए कहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top