सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/, जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में दिनांक 11.09.2021 को आयोजित की गयी राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 89998 मामलों का निस्तारण किया गया है।राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/मा0 जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश-कुटुम्ब न्यायालय रवीन्द्र विक्रम सिंह, चेयरमैन-मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण गुरप्रीत सिंह बावा, अध्यक्ष, स्थाई लोक कृष्णकान्त पाण्डेय, प्रथम अपर जिला जज ज़ैगम उद्दीन, अपर जिला जज अरुण कुमार मल्ल, अपर जिला जज श्री विनोद कुमार वर्णवाल, अपर जिला जज हीरालाल, अपर जिला जज पंकज जायसवाल, अपर जिला जज उदयवीर सिंह (नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत),मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिल्पी रानी व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, विभिन्न बैंक के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सुमित कुमार ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-11.09.2021 में कुल 96025 मुकदमे नियत किये गये थे जिसमें से 89998 मामलों का निस्तारण किया गया। रुपये 1,36,192,611/- (तेरह करोड़ इकसठ लाख बानबे हजार छः सौ ग्यारह रुपये मात्र) के बाबत आदेश पारित किये गये। इस लोक अदालत में अन्य मामलों के साथ-साथ ई-चालान के मामले, चेक बाउंस(एन0आई0एक्ट) के मामले तथा बैंक रिकवरी के प्री-लिटिगेशन मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण के प्रयास किये गये। दीवानी न्यायालय परिसर में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए लोक अदालत का आयोजन किया गया। आमजन की सहायता के लिए न्यायालय परिसर में कई जगह सहायता पटल बनाये गये थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले सभी व्यक्तियों के हैण्ड सैनिटाइजेशन व निःशुल्क मास्क वितरण की व्यवस्था की गयी थी।