पाकिस्तान क्रिकेट के लिए आज का दिन काफी बुरा साबित हुआ है, जहां सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड टीम ने अपना पूरा दौरा ही रद्द कर दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बहुत बड़ा झटका लगा है, साथ ही देश में फिर से लौट रहे इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए। शुरूआत में इन खबरों को कोरोना मामले से जोड़ कर देखा जा रहा था।
लेकिन बाद में ये साफ हो गया कि सुरक्षा कारणों के इस पूरी सीरीज को रद्द किया जा रहा है। प्रेस विज्ञप्ति में दौरा रद्द होने की कर दी गई है पुष्टि। ब्लैककैप्स पाकिस्तान के अपने दौरे को छोड़ रहे हैं। खिलाड़ियों को अपने देश वापस यात्रा करने की व्यवस्था की जा रही है।