Travel

BREAKING NEWS: अब आवेदक स्पेशल अप्वाइंटमेंट से पासपोर्ट नहीं बनवा पाएंगे, लखनऊ में अप्वाइंटमेंट के लिए 15 दिन की वेटिंग

यूपी : प्रदेश में क्षेत्रीय पासपोर्ट विभाग स्पेशल अप्वाइंटमेंट के जरिए पासपोर्ट बनाने के लिए छह अक्तूबर को आयोजित होने वाली पासपोर्ट मेला पर विदेश मंत्रालय द्वारा रोक लगा दी गई है। खबरों के मुताबिक यह निर्णय कोरोना की वजह से लिया गया है, आवेदक अब स्पेशल अप्वाइंटमेंट से भी पासपोर्ट नहीं बनवा पाएंगे।

दरअसल कोरोना काल में कुल क्षमता से महज 50 फीसदी पासपोर्ट ही बन पा रहे थे। इससे वर्तमान में लखनऊ पासपोर्ट सेवाकेंद्र से बनवाने वाले आवेदकों को 15 दिन की वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। यानी जिन आवेदकों ने बीते शुक्रवार (एक अक्तूबर) को आवेदन किया तो उनको 17 अक्तूबर का अप्वाइंटमेंट कंफर्म हुआ। सबसे ज्यादा अप्वाइंटमेंट की वेटिंग गोरखपुर में है। यहां पर 15 नवंबर तक की वेटिंग चल रही है।

इसी तरह वाराणसी में 22 अक्तूबर पर कानपुर पासपोर्ट सेवाकेंद्र में 11 अक्तूबर की वेटिंग है। पासपोर्ट विभाग ने जरूरतमंद आवेदकों का पासपोर्ट बनाने के लिए नौ अक्तूबर को पासपोर्ट मेला आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसके लिए 6 अक्तूबर को स्पेशल अप्वाइंटमेंट जारी होने थे। इसके लिए जब विदेश मंत्रालय से अनुमति मांगी गई तो कोरोना के चलते रोक लगा दी गई।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top