प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का उद्घाटन किया और सरदारधाम फेज-2 कन्या छात्रावास का भूमि पूजन किया. कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे.
बता दें कि सरदारधाम भवन का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘किसी भी शुभ काम से पहले हमारे यहां गणेश पूजन की परंपरा है और सौभाग्य से सरदारधाम भवन का श्रीगणेश भी गणेश पूजन के पवित्र त्यौहार के अवसर पर हो रहा है.’ इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले का भी जिक्र किया. आज 11 सितंबर यानी 9/11 है. दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है. लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी.