बिजनौर से हर्ष राजपूत की रिपोर्ट।
बिजनौर: जनपद में पिछले कुछ दिनों से पुलिस एक्शन मोड में है डीआईजी सलभ माथुर के दौरे के बाद बिजनौर पुलिस मुस्तेद है। शुक्रवार को बिजनौर पुलिस ने दो लूटपाट की वारदातो का खुलासा किया। जो 3 व 7 जुलाई को घटित हुई थी। पुलिस ने दो लुटेरों को हिरासत में लिया है। लुटेरे बाइक पर सवार होकर घटना को अंजाम देते थे। थाना किरतपुर क्षेत्र में नजीबाबाद रोड पर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस व स्वाट की स्पेशल टीम ने मिलकर लुटेरों को पकड़ा। लुटेरों के पास से चोरी का मोबाइल, जेवरात व दो तमंचे बरामद किए है।
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों से लूटपाट की वारदात निरंतर घटित हो रही थी जिसके लिए हमने स्पेशल टीम घठित कर लुटेरों पर कार्यवाही करने का काम किया। जिसका परिणाम सफल आया। हमारी पुलिस लगातार जनपद की सुरक्षा में लगी हुई है।