आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इसी कड़ी में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा. शनिवार को स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, समाजवाद की बात करने वाले यूपी के शहजादे जहां जाते है अपना सोफा साथ लेकर जाते है.
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जनवादी पार्टी ने लगातार लोगों को जोड़ने का काम किया. सपा के साथ आकर पार्टी ने दलित, पिछड़े सभी को साथ लेकर चलने का काम किया है. वहीं अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि उनका मोहम्मद अली जिन्ना पर बयान किस संदर्भ में है? उन्होंने कहा, “मैं तो कहूंगा कि दोबारा किताबें पढ़ लें.