सीएम अशोक गहलोत ने फैसला लेते हुए रीट अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। अभ्यर्थी अब रोडवेज के साथ ही निजी बसों में भी मुफ्त सफर कर सकेंगे। आगामी 26 सितंबर को होने जा रही रीट की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सीएमआर में समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है।
इसके साथ ही सीएम ने परीक्षा के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात करते हुए कहा है की, 16 लाख अभ्यर्थियों वाली अभी तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा रीट के सफल आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं।