सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली नगर पालिका क्षेत्र का एक ऐसा मोहल्ला जिसके निवासी हमेशा जलभराव की स्थिति में रहते हैं बरसात हो जाती है तो समस्या 10 गुना बढ़ जाती है क्योंकि 4 साल से यहां के लोग चोक सिविल लाइन से परेशान हैं।
नगर पालिका क्षेत्र का सत्य नगर मोहल्ला यहां पर हर बरसात में जरा से पानी बरसने में घरों में पानी भर जाता है सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बहने लगता है सीवर लाइन चोक हैं और यहां के निवासी सभासद और पालिका के अधिकारियों के हाथ जोड़ते जोड़ते त्रस्त हो चुके हैं।
इस संबंध में क्षेत्रीय सभासद रामखेलावन बारी से बात की गई तो उन्होंने पूरा ठीकरा नगर पालिका के अधिकारी और चेयरमैन के ऊपर छोड़ दिया। सभासद का कहना है कि उन्होंने 4 सालों में कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से और अध्यक्षा से इस समस्या के निदान के लिए गुहार लगाई लेकिन उन्हें गैर जिम्मेदाराना जवाब मिला।
सभासद ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारी और अध्यक्षा का कहना है कि सीवर लाइन की सफाई करने के लिए कर्मचारी नहीं हैं अगर उनका यह जवाब सही है तो आखिर आम जनता ने आपको अध्यक्ष बनाया ही क्यों।
फिलहाल जनता की इस समस्या के निदान की जगह नगर पालिका के चेयरमैन अधिकारी और सभासद बयान बयान खेल रहे हैं। और आम जनता अपने को पराधीन महसूस कर रही है।
