अफ़गानिस्तान की पंजशीर घाटी में तालिबान और नॉर्दन एलायंस के बीच जंग जारी है. इस बीच पंजशीर घाटी में तालिबान की खूनी हिंसा का भारी विरोध हो रहा है और लोग बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतर रहे हैं. लोगों ने तालिबान का विरोध किया और पाकिस्तान के खिलाफ भी जोरदार नारे लगाए.
हालांकि अफगानिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ उठती आवाजों से तालिबान बौखला गया है और प्रदर्शन करने वाले लोगों पर गोलीबारी की है. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार काबुल में पाकिस्तान विरोधी रैली को तितर-बितर करने के लिए तालिबान ने गोलियां चलाई हैं. इसमें कई महिलाओं और बच्चों के घायल होने की खबर है.