विवाद: भारत और ब्रिटेन में तनातनी के माहौल के बीच मे ब्रिटेन ने कहा है कि दुनिया के सभी देशों को न्यूनतम मानदंडों का पालन करना होगा। वह भारत से यात्रा नियमों को लेकर बात कर रहा है। ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि कोविशील्ड लेने वालों को 10 दिन तक आइसोलेट रहना होगा।
अब ब्रिटेन सरकार द्वारा कोविशील्ड टीका लगवाने के बाद भी भारतीयों के ब्रिटेन जाने पर दस दिन तक क्वारंटीन के नियम पर विवाद बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार ने कहा है कि भारत सरकार के पास ब्रिटेन को उसी के अंदाज में जवाब देने का अधिकार है। सरकार ने कहा है कि ये नियम ब्रिटेन द्वारा किए जा रहे भेदभाव को दर्शाता है। हालांकि सरकार को उम्मीद है कि यह मसला बातचीत से जल्द हल हो जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ब्रिटेन सरकार द्वारा लागू किए गए यात्रा नियमों को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि दोनों देशों की सरकारें बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार द्वारा चार अक्तूबर से जो व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव है वो भेदभावपूर्ण है। हमारे पास भी ब्रिटेन को इसी अंदाज में जवाब देने का पूरा अधिकार है। लेकिन हमें विश्वास है कि दोनों देश बातचीत के जरिये मुद्दे का हल निकाल लेंगे।
