सन्दीप मिश्रा
रायबरेली
रायबरेली: रायबरेली जनपद के खीरों थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब संदिग्ध परिस्थितियों मे 25 वर्षीय युवक का छत के पंखे की कुंडी में फाँसी के फंदे से लटकता मिला शव । शव को लटकता देख परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया ।
दरसअल मामला खीरो थाना क्षेत्र के अंतर्गत खानपुर खुष्टी का है जहाँ पर आपको बता दें कि 25 वर्षीय युवक विनीत पासी पुत्र छंगा लाल निवासी खीरों खानपुर खुष्टी का है जो सोमवार की सुबह छत में लगे छत के पंखे की कुंडी से रस्सी के सहारे से फाँसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया वही परिजनों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार म्रतक मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते जिसके कारण उसने आज घटना को अंजाम दिया ।
जिससे उसकी मौत हुई । परिजनों और ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने से मौके पर पहुची खीरों पुलिस ने फाँसी के फंदे से लटक रहे शव को नीचे उतरवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । खीरो थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति ने बताया कि म्रतक मानसिक रूप से बीमार था जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया परिजनों द्वारा तहरीर मिली है जिसमे पंचनामा की कार्रवाई करके अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
