दिल्ली विधानसभा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र शुक्रवार को यानि आज होने जा रहा है।
सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी। किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने के मौके पर बुलाए गए सत्र में कृषि कानूनों, किसानों की मौतें और उनके परिवार को मुआवजा दिलाने, एमएपसी को कानूनी आधार देने समेत किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने पर चर्चा होगी।
वहीं, दिल्ली प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय व इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से जुड़ी रिपोर्ट भी सदन में पेश की जाएगी। जरूरत पड़ी तो सत्र की अवधि बढ़ाई जा सकती है। किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने के मौके पर बुलाए गए विशेष सत्र में चर्चा के केंद्र में खेती किसानी ही रहेगी।
अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय इससे जुड़ा एक प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे। इस पर सदन में चर्चा होगी। इस दौरान कृषि कानूनों को वापस लेने का स्वागत करते हुए उन राजनीतिक दलों व नेताओं की निंदा करेगी, जिन्होंने किसानों को राष्ट्रविरोधी कहा है।
