खुशखबरी: आज गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जिले को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की सौगात देने के साथ ही 1305 करोड़ रुपये की लागत वाली 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री के हाथों जनपद को आईटीआई, पॉलिटेक्निक, गुरु गोरखनाथ शोधपीठ, राजकीय इंटर कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रावास, ड्रग वेयरहाउस, ओवरब्रिज, फोरलेन, कई सडकों-नालियों समेत हर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात मिलेगी।
बृहस्पतिवार की सुबह मुख्यमंत्री पूजा-पाठ के बाद गौशाला जाएंगे। इसके बाद वह फरियादियों की समस्याओं को सुनने के साथ ही जनप्रतिनिधियों व पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं। सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री, रामगढ़ताल के समीप वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे।
कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ कर मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को खुद भी इस रोमांच का हिस्सा बनेंगे। गुरुवार को विश्व स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ करने के साथ ही सीएम योगी गोरखपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्री न्यू ईयर गिफ्ट का पिटारा खोलेंगे।
सीएम के हाथों आज इन प्रमुख परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
वाटर स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स – 44.75 करोड़
आईटीआई जंगल कौडिय़ा – 7 करोड़ रुपये
आईटीआई सहजनवां – 7.29 करोड़
आईटीआई भटहट – 9.02 करोड़
राजकीय इंटर कॉलेज सोनौरा बुजुर्ग कैंपियरगंज- 4.41करोड़
गोरखपुर विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का छात्रावास – 9.52 करोड़
सीएचसी उसवा बाबू – 5.52 करोड़
राजकीय पॉलिटेक्निक सहजनवां – 15.79 करोड़
गुरु गोरखनाथ शोध पीठ – 11.56 करोड़
विधि विज्ञान प्रयोगशाला श्रेणी बी – 66 करोड़
गोरखपुर विश्वविद्यालय में बालिका छात्रावास – 4.55 करोड़
इन प्रमुख परियोजनाओं का आज शिलान्यास करेंगे सीएम
ड्रग वेयरहाउस – 9.32 करोड़ रुपये
नकहा-मानीराम फोरलेन- 76.28 करोड़
अक्षयपात्र फाउंडेशन का केंद्रीयकृत रसोईघर- 14.02 करोड़
चौरीचौरा-सोनबरसा समपार पर ओवरब्रिज – 59.44 करोड़।