मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (26 दिसम्बर) को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार शेयर करेंगे l पीएम मोदी का यह खास कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा l यह उनका 84वां मन की बात कार्यक्रम होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। अपने इस मासिक कार्यक्रम के माध्यम से पीएम इस साल अंतिम बार मन की बात कार्यक्रम से देश को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रेडियो प्रोग्राम के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम को पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा दूरदर्शन पर भी यह लाइव स्ट्रीम होगा। मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड तीन अक्तूबर, 2014 को प्रसारित हुआ था।